असमाजिक तत्वों के जमावड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस
Bijyanand Sinha
बोकारो: बोकारो में भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब ताजा मामला सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बगराय बेडा से सामने आया है। जहां मदन मास्टर एवं हरिनारायण सिंह फ्लैट को लेकर आमने सामने है। बताया जा रहा है कि मदन मास्टर की पत्नी प्रॉपर्टी डीलर का काम करती है, इसबीच उन्होंने हरिनारायण सिंह को पार्टनर बना लिया। हरिनारायण सिंह लगभग डेढ़ करोड़ पूंजी इन्वेस्टमेंट कर दिया जो विभिन्न खातों में राशि हस्तातंरित कर दिए। हरिनारायण सिंह फ्लैट संख्या 101 खरीदकर शिफ्ट भी किये, फ्लैट संख्या 103 के लिए 20 लाख रूपये भी मदन मास्टर को दे दिया लेकिन उन्होंने रजिस्ट्री नहीं किया,इसबीच मदन मास्टर की पत्नी ने पार्टनरी का हिसाब नहीं किया और उन्हें रजिस्ट्री भी नहीं किया उन्होंने खाली फ्लैट 103 में ताला लगा दिया। इस बीच मदन मास्टर ने खाली फ्लैट 103 को शिबू दा को मौखिक दे दिया, वह इसलिए कि फ्लैट दखल कब्जे में हो जाय लेकिन हरिनारायण सिंह ने उसमे अपना ताला जड़ दिया ताकि उनके पैसे की गारंटी बनी रहे। इसी बात पर मदन मास्टर कुछ लोगों के साथ आ धमके तथा जबरन ताला तोड़ने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए, स्थिति विस्फोटक होते देख पुलिस बुलानी पड़ी। अब दोनों पक्षों को पुलिस ने थाना बुलाई है, लेकिन स्थिति विस्फोटक बनी हुई है।