बोकारो उपायुक्त आवास में चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन की उड़ाई नींद

Crime

Eksandeshlive Desk

बोकारो : बोकारो उपायुक्त आवास में चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बताया जाता है कि पिछले 18 फरवरी को उपायुक्त किसी काम से बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान उनके आवास से 95 हजार कैश, लाखों रुपये के जेवरात, कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की चोरी कर ली गई है।

उपायुक्त आवास में कार्यरत होमगार्ड सोनी कुमारी के आवेदन पर सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक कुमार ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस उपायुक्त आवास में कार्यरत संविदा कर्मी पारो देवी और अंबिका से पूछताछ कर रही है। खबर प्रकाशित किए जाने तक संबंधित थाने की पुलिस स्थानीय तालाब और आसपास के क्षेत्र में सघन जांच अभियान चला रही थी ताकि जल्द से जल्द इस चोरी की घटना का उद्वेदन किया जा सके।

Spread the love