बोकारो वन भूमि घोटाले में झारखंड और बिहार के कई ठिकानों पर ईडी का छापा

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची/धनबाद/बोकारो : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को बोकारो भूमि घोटाले में झारखंड और बिहार के कुल 15 ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई सुबह करीब सात बजे शुरू की गई। रांची के लालपुर, चुटिया और कांके रोड में ईडी ने कार्रवाई की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रांची में कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी के अधिकारियों ने रिकार्ड खंगाले। इन दोनों की फर्म राजवीर कंस्ट्रक्शन पर भी दबिश दी गई है। इससे पहले 26 सितंबर, 2023 को इनके ठिकानों पर जीएसटी रिकार्ड खंगाल चुकी है। यह सभी बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से संबद्ध हैं।

ईडी की कार्रवाई के दायरे में बोकारो में 74.38 एकड़ जमीन खरीदने वाले : ईडी की कार्रवाई के दायरे में बोकारो में 74.38 एकड़ जमीन खरीदने वाले उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोगों को भी शामिल किया गया है। ईडी ने बोकारो भूमि घोटाले के सिलसिले में विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी को ईसीआईआर के रूप में दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई शुरू की है। बोकारो में संबंधित जमीन पर विवाद चल रहा है। वन विभाग का यह दावा है कि जमीन प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट है, जबकि जमीन की खरीद बिक्री में शामिल लोगों का यह दावा है कि यह जमीन उसके पूर्वजों ने ब्रिटिश शासन के दौरान 1933 में सरकार की ओर से की गई नीलामी में खरीदी थी। राज्य सरकार और वन विभाग के हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जमीन के सिलसिले में किये गये अलग-अलग दावों की वजह से भारतीय वन सेवा के दो अधिकारी न्यायालय के अवमानना के दोषी करार दिए जा चुके हैं।

वन भूमि घोटाला मामले में धनबाद में ईडी का छापा : चर्चित बोकारो वन भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी और रजिस्ट्रार रामेश्वर सिंह के आवास पर छापेमारी की। डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के देव बिहार कॉलोनी स्थित अपार्टमेंट और रजिस्ट्रार रामेश्वर सिंह के हीरापुर स्थित सरकारी आवास पर ईडी की टीम सुरक्षा बलों के साथ सुबह से ही जमी हुई है। बताया जा रहा है कि ईडी के अफसरों ने छापेमारी के दौरान दस्तावेजों को खंगालने के साथ उक्त अधिकारियों से पूछताछ भी कर रही है। उल्लेखनीय है कि बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में लगभग 100 एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा और घोटाले का मामला वर्ष 2022 में प्रकाश में आया था। इसके बाद से लगातार इस मामले में जांच जारी है।

बोकारो में कई सरकारी कार्यालयों पर ईडी का छापा : बोकारो के ततुलिया वनभूमि घोटाला को लेकर ईडी ने जिले के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि बोकारो के एसी कार्यालय, चास स्थित सीओ कार्यालय, रजिस्ट्रार आफिस और डीएफओ कार्यालय में छापेमारी चल रही है। चास के मौजूदा सीओ के अलावा पूर्व सीओ निमर्ल टोप्पो के चीरा चास स्थित फार्म हाउस पर, पूर्व सीओ दिवाकर चंद्र दिवेदी के आवास के अलावा बोकारो के पूर्व रजिस्ट्रार के यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है। बोकारो के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ वन भूमि का मामला है। जहां भू-माफियाओं ने सरकारी अफसरों के साथ मिलकर इस खेल को अंजाम दिया है।

Spread the love