Mustafa Ansari
रांची: विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण पर कांके प्रखंड पूर्वी भाग के पुरे बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में प्रशासनिक चौकसी के बीच मतदान बुधवार (13 नवंबर) को भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। बूथों पर बेखौफ होकर उत्साह के साथ वोटरों ने जमकर वोट बरसाए। वोटिंग को लेकर सुबह 6:30 बजे से ही बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लगने लगी थी। वोटिंग करने को लेकर फर्स्ट टाइम वोटरों से लेकर युवाओं,महिलाओं,बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। ग्राम केदल के ऐनुल हल अंसारी ने बूथ सं० 327 और बुथ सं 326 पर जितेंद्र कुमार महतो ने सबसे पहले मतदान कर वोटिंग की शुरुआत की। वहीं कई युवक युवतियों ने बूथों में फर्स्ट टाइम वोटर्स के रूप में लोकतंत्र की मजबूती और राज्य की सुख-समृद्धि के लिए जीवन में पहली बार वोट देने की बात बताई। वहीं बूथ सं 327 राजकीय प्राथमिक विद्यालय केदल और बुथ सं 313 बुनियादी विद्यालय मेसरा में वोटरों को टेंट के अभाव में खुले आसमान के नीचे धूप में बैठ वोटिंग के लिए अपनी बारी आने का घंटों इंतजार करते देखा गया। इस दौरान कुछ बुजुर्ग और चलने-फिरने से लाचार वोटरों को व्हील चेयर के जरिए मतदानकर्मियों को बूथ ले जाते और उन्हें वोटिंग करने में पुलिस के जवानों को मदद करते देखा गया। इधर,थाना प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ सभी बूथों पर गश्त करते और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। नतीजतन बीआईटी मेसरा प्रशासन की चुनावी रणनीति शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफल रही।