आईपीएल में 22 अप्रैल, 2023 को मुबंई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा और अंतत: इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 13 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
आखिरी ओवर का रोमांच जानिए
मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की जरुरत थी. और मुंबई के छह विकेट बचे हुए थे. तब पंजाब किंग्स ने गेंद अर्शदीप सिंह को थमायी और फिर अर्शदीप ने कमाल कर दिया. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में महज दो रन देकर, दो विकेट लिए और मैच पंजाब को जिताया. बता दें कि अर्शदीप ने अंतिम ओवर की तीसरी और चौथी गेंद में तिलक वर्मा और नेहाल को क्लीन बोल्ड भी किया.
ऐसे लगा IPL को घाटा
अर्शदीप ने जब तीसरी और चौथी गेंद में विकेट लिया तब दोनों बार मिडिल स्टंप दो टुकड़ों में टूट गया. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एलईडी स्टंप और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत 24 लाख रुपए है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार अगर सेट का एक स्टंप भी टूट जाता है तो नुकसान पूरा होता है यानी पूरा सेट बदलना होता है. ऐसे में अर्शदीप ने दो मिडिल विकेट तोड़े यानी दो सेट खराब हुए और दो सेट विकेट की कीमत 48 लाख रुपए हुई. ऐसे में अर्शदीप ने आईपीएल को 48 लाख का नुकसान पहुंचाया.