Eksandeshlive Desk
धनबाद : धनबाद के मैथन ओपी क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मिथुन प्रसाद का शव मंगलवार को बराकर नदी से बरामद कर लिया गया है। वह रविवार शाम से लापता था। उसका शव नदी में तैरता मिला। मैथन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई विजय प्रसाद ने बताया कि रविवार शाम मिथुन अपने दो दोस्तों के साथ आसनसोल कपड़ा खरीदने गया था। देर शाम उसने फोन कर कहा कि वह दस मिनट में लौट रहा है, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और दोनों दोस्तों ने ही मिथुन की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया है। इधर, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रजत मणिक बाखला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
संगम नदी में डूबे कुणाल का शव चौथे दिन बरामद
पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर थाना क्षेत्र में संगम नदी में डूबे 15 वर्षीय छात्र कुणाल बिरुवा का शव चौथे दिन मंगलवार को बरामद किया गया है। शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने और फुटबॉल खेलने संगम नदी गया था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर चाईबासा सदर के एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और एसडीपीओ बहामन टुटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर थाना जाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली और वहां पूछताछ के लिए रखे गए 24 बच्चों को छोड़कर स्थिति को सामान्य कराया। कुणाल संत जेवियर स्कूल, चाईबासा का छात्र था। ग्रामीणों ने बताया कि पिकनिक के दौरान बच्चे नदी किनारे फुटबॉल खेल रहे थे, तभी गेंद पानी में चली गई। उसे निकालने के लिए कुणाल नदी में उतरा, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने से वह डूब गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी लगातार पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
तालाब से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी सिंहभूम : टेल्को थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक रहस्यमयी मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घोड़ाबंधा के रहने वाले लगभग 50 वर्षीय मिहिर दत्ता का शव उनके घर से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब में तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार, मिहिर दत्ता सोमवार रात करीब 12 बजे घर से निकले थे और देर रात तक लौटे नहीं। परिजनों ने पूरी रात उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा और तुरंत टेल्को थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पहचान मिहिर दत्ता के रूप में हुई। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बन गया। मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। मिहिर दत्ता अपने पीछे तीन बेटों को छोड़ गए हैं और परिजन हादसे से बेहद दुखी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
