ब्राउन शुगर,ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने को लेकर थाना में बैठक संपन्न

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

इचाक: थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर,ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार के पहल पर थाना परिसर में रविवार को ड्रग्स बेचने एवं उसका सेवन करने वाले युवकों के माता,पिता, अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार ने विभिन्न गांव के चिन्हित ड्रग्स बेचने एवं सेवन करने वाले युवकों का नाम का सार्वजनिक किया साथ ही उनके माता पिता को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर अपने अपने बेटों को नशा की लत छुड़ाएं। इसके बाबजूद भी युवकों में सुधार नहीं होता है तो वैसे अभिभावक पुलिस का सहयोग करें। गांव गांव में कमिटी बनाकर ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल युवकों को पकड़कर पुलिस को सूचित करें पुलिस कार्रवाई करेगी ।

इस दौरान बैठक में मौजूद कई लोगों ने नशा को छोड़ने की बात कही। बैठक में उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया चोहन महतो, समाजसेवी गौतम कुमार,ओमप्रकाश मेहता, एएसआई सिद्धू पूर्ति,सुरेन्द्र मेहता,सुनील कुमार मेहता, अजय यादव,रुपेश कुमार, गजेंद्र प्रजापति समेत अन्य समाजसेवियों ने मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस का सहयोग करने का भरोसा दिलाया।