Crime Reporter
रांची: लोअर बाजार थाना की पुलिस ने नशा के कारोबार करने वाले के खिलाफ लगातार छापामारी कर रही हैं। छापामारी के दौरान पुलिस ने दो युवको को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवको में अंकित लकडा 24 वर्षीय गुगुरी कोचा करम टोली मोरहाबादी और नितिन खलखो 20 वर्षीय अहिर टोली करम टोली मोरहाबादी दोनों लालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लोअर बाजार थाना क्षेत्र में नशा का कारोबार किया जा रहा है। मिली सूचना के आधार पर सीटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवको के पास से पुलिस ने तलाशी लेने के दौरान 06.13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों युवको अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पहले भी जेल जा चुके है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।