Eksandesh Desk
हजारीबाग: स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से कुल 13.73 ग्राम ब्राउन शुगर, नकदी और नशे से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और उनके पास से बरामद वस्तुएं इस प्रकार हैं।
सुजल कुमार के पास से कागज की पुड़िया में लगभग 4.65 ग्राम ब्राउन शुगर और 800 रुपये नगद (100 रुपये के 6 नोट एवं 50 रुपये के 4 नोट) बरामद किया गया। प्रियांशु सिंह उर्फ बबुआ के पास से कागज की पुड़िया में 5.00 ग्राम ब्राउन शुगर, एक लाइटर तथा 600 रुपये नकद (500 रुपये का 1 नोट एवं 100 रुपये का 1 नोट) बरामद ।शुभम कुमार के पास से कागज में तीन पुड़ियों में लगभग 0.05 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। सुरज कुमार गुप्ता के पास से दो पुड़ियों में लगभग 0.03 ग्राम ब्राउन शुगर और 700 रुपये नगद (500 रुपये का 1 नोट और 200 रुपये का 1 नोट) बरामद हुआ। सरोज कुमार उर्फ छोटु के पास से प्लास्टिक में 4.00 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 लाइटर और एक माप-तौल मशीन बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि कुल मिलाकर 13.73 ग्राम ब्राउन शुगर और 2100 रुपये नकद जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।