Kamesh Thakur
रांची: सुखदेव नगर थाने की पुलिस ने मुक्तिधाम के पास के पास ब्राउन शुगर की खरीद-ब्रिकी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में युवराज कुमार सिंह उर्फ छोटा भाई, कुन्दन वर्मा और सौरभ गुप्ता शामिल है। इन तीनों के पास से पन्द्रह ग्राम ब्राउन शुगर, दो मोबाईल फोन बरामद किया है।
वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की सुखदेव नगर थाने क्षेत्र के हरमु रोड़ स्थित मुक्तिधाम के पास ब्राउन शुगर की खरीद- ब्रिकी की जा रही है। सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मुक्तिधाम पुल के पास छापामारी करते हुये युवराज कुमार सिंह उर्फ छोटा भाई, कुन्दन वर्मा और सौरभ गुप्ता गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों ने ब्राउन शुगर खरीद- ब्रिकी करने की बात स्वीकार किया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपी ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर को सासाराम के रहने वाली भाभी जी उर्फ रुबी देवी बिहार के पास से लेकर रांची मे विधानगर सुखदेवनगर, करमटोली, हरमु मैदान,अरगोड़ा, जगरनाथपुर, हिनु एव रेलवे स्टेशन आदी क्षेत्र में बिक्री करने का काम करते है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।