Kamesh Thakur
रांची: सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने विद्यानगर मछली चौक के पास नशीले पदार्थो की खरीद- बिक्री करने की सूचना पर छापामारी किया। छापामारी के दौरान दो युवक राहूल कुमार वर्मा और मोनू कुमार वर्मा गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर 7.64 ग्राम, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01ईटी 6929 बरामद किया।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्यानगर में नशीले पदार्थो का खरीद- ब्रिकी किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में छापामारी टीम की गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये विद्यानगर मछली चौक के पास पुलिस दल के साथ पहुंची। तो पुलिस टीम को देखकर दो युवक भागने का लगे। पुलिस दल ने भाग रहे दोनों युवकों को दौड़ा कर पकड़ा। पकड़े गये दोनों युवक की तलासी लेने पर ब्राउन शुगर, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बिहार के सासाराम के रहने वाली भाभी जी से ब्राउन शुगर को खरीद कर लेते थे। और उसे रांची के अलग-अलग इलाके में ब्राउन शुगर की ब्रिकी करते थे। जिससे अच्छी कमाई हो जाती थी। पुलिस ने दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में दिया।