Eksandesh Desk
बरही/हजारीबाग : बीते कुछ महीनों में बरही और चौपारण क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, और यह चिंता का विषय है कि पुलिस प्रशासन इन आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल रहा है। बरही विधायक मनोज कुमार यादव को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और कहा कि इन चोरियों के पीछे मुख्य रूप से नशाखोरी में संलिप्त लोग हैं। यह बेहद ज़रूरी है कि पुलिस उन गिरोहों का पर्दाफाश करे जो हमारे युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। नशा परोसने वाले इन अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।
बताते चलें कि बीते रात्रि आजसू बरही विधानसभा प्रभारी राजसिंह चौहान के आवास पर हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना ने स्थिति की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। अपराधी बेखौफ होकर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी निशाना बना रहे हैं। विधायक मनोज कुमार यादव ने चौहान के आवास पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बरही थाना प्रभारी से मिलकर इन घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाने और संलिप्त लोगों को पकड़ने की बात कही। साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लें और जल्द से जल्द आपराधिक घटनाओं में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। क्षेत्र की शांति और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
