बरही पुलिस ने बारह किलो गांजा के साथ एक को किया गिरफतार 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बरही/हजारीबाग : बरही थाना पुलिस ने बरही चौक पर रांची के तरफ से आ रही बिहार सरकार के बस से अवैध रूप से बारह किलो गांजा जब्त करते हुए अवैध रूप से ले जाने के दौरान एक व्यक्ति को गिरफतार किया । पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख है। गिरफ्तार व्यक्ति बिहार के गयाजी जिला के टेकारी थाना के धौअधरपुर गांव के स्व नरेश यादव के 23 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार है। इस सम्बंध में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार सुबह को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार के मौजूगी में पुलिस टीम द्वारा बरही चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जांच के दौरान बिहार सरकार के बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर01पीएल 9498 के बाएं तरफ के डीक्की में प्लास्टिक का बोरा रखा मिला जिसकी तलाशी ली गई तथा बोरे की मालिक को खोज की गई। बस कंडक्टर ने बस में बैठे बोरे के मालिक को पुलिस को पहचान करा दी। बोरे मालिक के पहचान के साथ बोरे की तलाशी ली गई तो देखा की बोरे में छः पाकेट में 12 किलो गांजा रखा है। पुलिस ने गांजा सहित युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पुलिस ने बरही थाना कांड संख्या 295/25 प्राथमिकी दर्ज कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि मृत्युजय कुमार सिंह,आरक्षी गंगा उरांव, जयमसी खलखो,सहायक आरक्षी अभिषेक भरद्वाज,चौकिदार सकलदेव यादव शामिल थे।

Spread the love