अशोक वर्मा
मोतिहारी: ब्रह्माकुमारीज द्वारा देश भर मे चलाए ज रहे नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नगर के बनियापट्टी हेनरी बाजार सेवा केंद्र द्वारा विभिन्न स्कूलो मे मंगलवार से नशा जागरूकता अभियान आरंभ किया गया।सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वीभा ने नशा को कैंसर कहा ।यह न सिर्फ उस नशेडी का जीवन तबाह करता है बल्कि पुरे घर परिवार को बर्बाद कर देता है।बीके अनीता ने कहा कि अगर घर के सभी बडे और छोटे नशा पान का विरोध करे तो इसपर काबू पाया जा सकता है।सहायक सेवाकेंद्र प्रभारी बीके करूणा ने सभी को किसी भी प्रकार का नशा- व्यसन न लेने का संकल्प कराया।