‘ब्रह्मास्त्र’ के सीक्वल पर रणबीर कपूर का खुलासा- जल्द शुरू होगा प्री-प्रोडक्शन

Entertainment

Eksandeshlive Desk

मुंबई : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 2022 में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। यह न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि इसके गाने ‘केसरिया’ की लाइन ‘लव स्टोरिया’ भी काफी चर्चा में रही। फिल्म के सीक्वल की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, लेकिन अब रणबीर कपूर ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान रणबीर ने खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज के बाद ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा।

रणबीर कपूर ने कहा, “फिलहाल मैं ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हूं, लेकिन इसकी रिलीज के बाद ‘ब्रह्मास्त्र 2’ पर काम शुरू कर दिया जाएगा। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जल्द शुरू होने की संभावना है।” रणबीर ने यह भी बताया कि फिल्म को लेकर कुछ रोमांचक घोषणाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे अयान मुखर्जी बहुत लंबे समय से एक सपने की तरह संजो रहे हैं, और हम इसे बेहद खास बनाने जा रहे हैं।”

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी शिवा रणबीर कपूर नाम के एक युवा डीजे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने सपनों में अजीबोगरीब चीजें नजर आती हैं। वह इन सपनों से हैरान और परेशान रहता है। शिवा की जिंदगी तब बदल जाती है, जब दशहरे के मौके पर हुए एक कॉन्सर्ट में उसकी नजर ईशा आलिया भट्ट पर पड़ती है। पहली ही नजर में वह ईशा का दीवाना हो जाता है। फिल्म में ईशा ने शिवा की प्रेमिका का किरदार निभाया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर की दमदार परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी मिला था।