हजारीबाग: स्वामी सहजानन्द सेवा संस्थान (ब्रह्मऋषि समाज) हज़ारीबाग द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन स्थित राजकीयकृत श्रीकृष्ण आरक्षी बाल उच्च विद्यालय के श्रीकृष्ण सभागार परिसर में मंगलवार को आयोजित बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जी की 138 वीं जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विषेश रूप से सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, प्रो. रामप्रिय बाबू, सांसद मनीष जायसवाल के लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजनचौधरी सहित ब्रह्मर्षि समाज के दर्जनों गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहे। विधायक प्रदीप प्रसाद ने श्री बाबू के प्रतिमा स्थल के जर्जर भवन के निर्माण में सहयोग करने का भरोसा जताया। प्रो. रामप्रिय बाबू ने श्रीबाबू के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और स्वतंत्रता संग्राम में इस विभूति रूपी सिपाही के जीवन की आत्म शक्ति को वर्तमान समाज के सभी लोगों के लिए आत्मसात करने और इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत बताई। सांसद मनीष जायसवाल के लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने श्रीबाबू के जीवन की उपलब्धियों और उनके कृतियों को देखते हुए उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत रत्न देने की मांग की।
