ब्रिटिश उच्चायोग, कोलकाता के अधिकारियों ने सीएमपीडीआई का दौरा किया

360° Ek Sandesh Live In Depth


Sunil Verma
रांची:
नियाल अहर्न, प्रथम सचिव व्यापार और अनुप नारायणन, वरीय व्यापार सलाहकार , ब्रिटिश उप उच्चायोग, कोलकाता, बिजनेस एंड ट्रेड विभाग ने सीएमपीडीआई का दौरा किया और सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार तथा संस्थान के अन्य उच्चाधिकारियों से संभावित व्यापार सहयोग से संबंधित चर्चा की। सीएमपीडीआई ने खनन प्रौद्योगिकियों, सतही कोयला गैसीकरण और नवीकरणीय, स्मार्ट खनन और सुरक्षा, फ्यूजिटिव मिथेन उत्सर्जन और दुर्लभ और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए पहचाने गए संभावित क्षेत्रों को प्रस्तुत किया और बातचीत के दौरान इन विषयों से संबंधित प्रश्न उठाए गए। श्री नियाल अहर्न ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक अजय कुमार, निदेशक सतीश झा, निदेशक अच्युत घटक, महाप्रबंधक संजय कुमार दुबे एवं सीएमपीडीआई के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।