बरियातू में एक दिवसीय इलेक्ट्रॉ होम्योपैथी हुई शिविर आयोजित 

Ek Sandesh Live

Eksandesh desk

रामगढ़: गोला के बरयातू गांव में एक दिवसीय शिविर आयोजित की गई। एक दिवसीय शिविर में सैकड़ों संख्या में मरीज़ अपना  इलाज कराने के लिए पहुंचे। मरीज़ बिनोद कुमार महतो औंर रविन्द्र कुमार महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि पहली बार शिविर में आया हुं। मशीन के जरिए शरीर का जांच की गई। इसके साथ ही निःशुल्क दवाई दी गई। मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों मरीजों ने इलाज कराया गया। मरीजों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।

वहीं शिविर में इलेक्ट्रॉ होम्योपैथी डॉ आर बी साव द्वारा लोगो को चिकित्सा देकर इलेक्ट्रॉ होम्योपैथी दवाइयों के सेवन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक से बताया गया। शिविर में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि यूनानी औंर जापानी तकनीक से बनी मशीन के द्वारा जांच की गई। जो 56 सेकेंड में मरीज़ के सिर से पैर तक की बीमारी का चित्र सहित जांच कर भविष्य में उससे बचने के उपायों का भी तरीका बताती हैं। सोनु इलेक्ट्रॉ होम्योपैथी क्लीनिक का उद्देश्य यही हैं कि आप लंबे समय तक एलोपैथिक दवाई के सेवन उसके साइड इफेक्ट से बचे। कम मूल्यों पर दवाइयों का सेवन कर लंबे समय तक निरोग औंर स्वस्थ रहेंगे।