बरकट्ठा में अवैध बालू कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर सहित चालक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा /हजारीबाग : थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम बरकट्ठादीह के पास से पुलिस ने दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस संबंध में बरकट्ठा थाना में कांड संख्या-131/25 दिनांक-08.10.2025 दर्ज किया गया है, जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में दर्ज धाराएं हैं – 303(2)/317(5)/3(5) बीएनएस, 4/21 एमएमडीआर, 9/13 जेएम (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण रोकथाम), 4/54 जेएमएमसीआर। इस मामले में ब्लू रंग का न्यू हॉलैंड कंपनी का ट्रैक्टर चला रहे दीपक यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता लक्ष्मण यादव ग्राम जतघघरा थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बरकट्ठा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई कर रही है। अवैध बालू खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह स्थानीय संसाधनों का दोहन भी करता है। पुलिस और प्रशासन अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे अवैध खनन पर अंकुश लगेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करने में मदद मिलेगी।

Spread the love