बरकट्ठा में धूमधाम से मनाया गया दीपावली और माँ काली पूजा का त्योहार

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा / हजारीबाग : प्रखण्ड के शिलाडीह पंचायत में दीपावली और माँ काली पूजा के शुभ अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्रन्तिकारी समाजसेवी सी के पाण्डेय, पंचायत समिति सदस्य ज्योति देवी, बेलकप्पी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, शिवलाल यादव, गोरहर थाना जमादार यादव जी, पुजारी अर्जुन पाण्डेय, बाबूलाल पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, राजकुमार गिरी, मंटू पाण्डेय, सुनील मण्डल, दीपक पाण्डेय, दीपक साव, प्रदीप यादव, छोटी मण्डल, मिथुन, सूरज एवं क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप सदस्य श्रीमति प्रेरणा प्रिया ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली और माँ काली पूजा का त्योहार हमें प्रेम, स्नेह और एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए काम करना चाहिए और समाज को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील मण्डल ने किया।

Spread the love