Eksandeshlive Desk
बरकट्ठा/हजारीबाग : कोनहारा कला निवासी संजय सोनी की ज्वेलरी दुकान ज्योति ज्वैलर्स में हुई चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। दुकान के मालिक संजय सोनी ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को रात 8 बजे दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह लोगों ने उन्हें सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सटर खुला हुआ है। जब संजय सोनी दुकान पहुंचे तो देखा कि मेन सटर और लॉकर का ताला टूटा हुआ था और लाखों के गहने और जेवरात गायब थे। इसके अलावा दुकान में रखे 15 हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए थे। इस घटना से संजय सोनी और उनके परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। संजय सोनी ने बरकट्ठा थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की प्रार्थना की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करे। इस घटना के बाद से क्षेत्र में व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही है