Eksandeshlive Desk
बरकट्ठा/हजारीबाग: थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में 17 वर्षीय पुत्री की मां ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर 129/25 के तहत मामला दर्ज करवाकर अपनी लापता पुत्री की खोजबीन की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में बताया है कि 19 सितम्बर 2025 दिन शुक्रवार को सुबह लगभग 4 बजे उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि संदीप प्रसाद पिता प्रयाग सुण्डी ग्राम बगडो थाना डोमचांच जिला कोडरमा निवासी के द्वारा उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि अपहरण में संदीप प्रसाद के परिवार के मुकेश प्रसाद, जानकी प्रसाद, राजकुमार प्रसाद तीनों पिता प्रयाग सुण्डी एवं प्रयाग सुण्डी पिता बाजो सुण्डी, कलवा पति प्रयाग सुण्डी सभी ग्राम बगडो थाना डोमचांच जिला कोडरमा निवासी द्वारा सभी परिवार के मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है। आवेदन में लिखा है कि उनकी पुत्री नाबालिग है और उन्हें इस बात की गंभीर चिंता है कि वह किस हालत में होगी, जीवित है या नहीं, यह भी पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी से शीघ्र कार्रवाई कर अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया की आवेदन को देखते हुए बरकट्ठा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और नाबालिग लड़की की सकुशल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।