धारदार हथियार से गर्दन एवं सर में किया गया कई बार हमला
टंडवा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरकुटे गांव निवासी 53 वर्षीय नंदकिशोर साव पिता स्वर्गीय जयराम साव का बुधवार की रात में निर्मम हत्या कर शव को गोराडीह आहर के बगल में स्थित पंद्रह फीटा कुआं में डाल दिया गया था। मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार से दो जगहो पर काटा गया है, एवं कपार में भी कई जगह वार किया गया है। परिजनों से घटना के कारण को पूछे जाने पर बताया गया कि, नन्द किशोर साव रात में खाना खाकर घर में सोए इसके बाद मध्य रात्रि को उठकर बाहर चले गए किसी को कुछ नहीं बताएं, कि कहां जा रहे हैं। क्योंकि कभी कभी रात में पहले भी वे घर से बाहर निकल जाते थे। परंतु आज जब सुबह तक घर नहीं पहुंचे तब मृतक के परिजनों के द्वारा खोजबीन जारी किया गया। इसी दौरान मृतक के भतीजा अंकित कुमार ने कुआं में गिरे हुए मृतक के चप्पल को पहचान लिया, शंका होने पर रस्सी बाल्टी को कुआं में डालकर देखने लगे, तो पानी के अंदर डूबा हुआ शव ऊपर आ गया, इसके बाद परिजनों ने कुएं से शव को बाहर निकालकर घर ले आए। इसके बाद घटना की जानकारी तत्काल पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश राम को दिया गया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर ईश्वर कुमार एवं सराधु पुलिस पिकेट प्रभारी मदन कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस के द्वारा घटना के हर एक पहलुओं का बारीकी से जांच किया गया। जिसके बाद पंचनामा तैयार कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज दिया गया। इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी रेखा देवी एवं इकलौती पुत्री रानी कुमारी के द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराने को लेकर टंडवा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।