Eksandeshlive Desk
बर्मिंघम : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक (178*) जड़कर एक बार फिर अपने नेतृत्व को मजबूती दी, जबकि रवींद्र जडेजा ने 89 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। अंतिम समाचार मिलने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 433 रन बना लिए थे। क्रीज पर जमे शुभमन गिल का वॉशिंगटन सुंदर साथ दे रहे थे।
इससे पहले यशस्वी जायसवाल की 87 रनों की आक्रामक पारी ने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन लीड्स टेस्ट के हीरो राहुल इस बार सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। करुण नायर को नंबर-3 पर मौका मिला, जिन्होंने 31 रनों की अहम पारी खेली, जबकि जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी की। यशस्वी ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 87 रन बनाए और इंग्लिश गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए तेजी से रन बटोरे, लेकिन वह 25 रन बनाकर आउट हो गए। युवा नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ 01 रन बनाकर चलते बने। फिर पांचवां विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को स्थिरता दिलाई। दोनों के बीच 200 रनों से अधिक की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके हैं, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स, शोएब बशीर और जोश टंग को एक-एक सफलता मिली है।