बस एवं स्कूल वाहन के बीच आमने सामने की टक्कर, चालक की मौत, 14 बच्चे घायल

Sports

Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के समीप सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में आ रही बस ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वैन के चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे साइडिंग होने के कारण सड़क किनारे डंपर, ट्रक कोयला लदे खड़े हुए थे जिस कारण एक ही लेन सुचारू रूप से चल रहा था। इसी में सामने से आ रही बस ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिसमें वैन के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 12 की हालत गंभीर बनी हुई है।