Eksandesh Desk
लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 सड़क के हिंडालको नर्सरी के पास में बस एवं ट्रक के बीच में आमने-सामने टक्कर हो गया इस घटना में 2 लोगों को गंभीर चोट आया है।
घायलों में ट्रक के ड्राइवर अमीन कुमार (कानपुर, यूपी) व बस के कैबिन में बैठी हुई महिला यात्री पूनम देवी (मनिका) शामिल है। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुये दोनों का प्राथमिक ईलाज के लिये चंदवा स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक ईलाज करने के बाद में रिम्स रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डाल्टेनगंज से रांची जाने वाली रिलायंस बस व रांची से डालटेनगंज की ओर आ रहे पाइप लदा हुआ ट्रक के बीच में आमने-सामने का टक्कर हो गया था।
टक्कर के बाद ट्रक में लदा हुआ पाइप सड़क पर गिर गया जबकि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया इस घटना का सूचना मिलने पर चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच किया।