Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के मंगलवार की सुबह बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा चौक के पास एनएच-49 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक विक्षिप्त महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दारिशोल से रांची जा रही एक यात्री बस (जेएच-05डीयू-5465, कुमार राहुल) जैसे ही खंडामौदा चौक के पास पहुंची, तभी सड़क पार कर रही एक विक्षिप्त महिला अचानक वाहन के सामने आ गई।
चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ जाने से महिला बस की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी दौरान बस के ठीक पीछे चल रहा एक कंटेनर (एनएल-01एल -8852) भी अचानक ब्रेक लगने से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस में पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि इस टक्कर में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना की सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
