MUSTAFFA
ओरमांझी (रांची): रांची-सिलीगुड़ी मार्ग पर चुटुपालू के पास बस में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) रांची के निर्देश और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
“इन पुलिस अधिकारियों की टीम ने की छापेमारी”
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक पेशेवर टीम का गठन किया था,जिसने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा। टीम में मुख्य रूप से शामिल थे: अनुज उरांव पुलिस उपाधीक्षक (DSP), सिल्ली,रांची। शशि भूषण चौधरी पु०नि० सह थाना प्रभारी ओरमांझी। जय प्रकाश पासवान पु०अ०नि० ओरमांझी थाना। अनुप कुमार सिंह स०अ०नि० ओरमांझी थाना। हेमन्त कुमार यादव स०अ०नि० ओरमांझी थाना व ओरमांझी थाना रिजर्व गार्ड के जवान।
14 जनवरी 2026 की शाम को बस (JH 05CR-0457) से एक लड़की को टक्कर लगने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। वादी असरार अंसारी के अनुसार, बुलेट सवार युवकों ने बस को रुकवाकर यात्रियों को नीचे उतारा, स्टाफ के साथ मारपीट की और पास के मेले से भीड़ इकट्ठा कर बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर उदय कुमार गंझू,प्रियांशु शर्मा,सलमान आलम और दामोदर करमाली(सभी निवासी चुटुपालू) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल (JH 01BP-3751) और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। ओरमांझी पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। क्या आप इस खबर के साथ पुलिस टीम की फोटो के लिए कोई विशेष ‘फोटो कैप्शन’ लिखवाना चाहेंगे?
