बसंत पंचमी पर श्री राधा-कृष्ण सेवा धाम मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने चखा अन्नपूर्णा महाप्रसाद

Religious

Eksandeshlive Desk

रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा पुंदाग में संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में रविवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन संस्था की सदस्या विद्या देवी अग्रवाल एवं उनके परिवार के सौजन्य से किया गया। महाप्रसाद में 101 किलो ग्राम की केसरिया खीर का भोग भगवान श्री राज श्याम को पुजारी अरविंद पांडे द्वारा लगाया गया।

मंदिर परिसर में उपस्थित 4 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद भोग का वितरण किया‌ गया। तत्पश्चात भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने अपने मनमोहक सुमधुर भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया। तथा पूरा वातावरण को बसंतमय एवं भक्तिमय बना दिया। ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में 192वां अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर में लगभग 10 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। इस अवसर पर-ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, विजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नंद किशोर चौधरी, शिव भगवान अग्रवाल, विशाल जालान, पवन पोद्दार, पूरणमल सर्राफ, सज्जन पाड़िया, संजय सर्राफ, विशाल जालान, चिरंजी लाल खंडेलवाल, मोहित चौधरी, श्रद्धा चौधरी, कविता चौधरी, डॉ. रचिता चौधरी, विद्या देवी अग्रवाल, शोभा जालान, सुनीता अग्रवाल, चन्द्रदीप साहु, हरीश कुमार, परमेश्वर साहु, धीरज कुमार गुप्ता, महेश वर्मा, नीरज भट्ट इत्यादि उपस्थित रहे।