SUNIL KUMAR
साहिबगंज/राजमहल: आत्मा सेम योजना अंतर्गत राजमहल प्रखंड के महासिंग पुर और दलाही गांव में भ्रमण कर बटन मशरूम विषय पर शनिवार को कृषक पाठशाला संचालन का निरीक्षण कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का द्वारा किया गया।कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने बताया कि कृषक पाठशाला के माध्यम से 25-25 महिला कृषकों का समूह को मशरूम उत्पादन तकनीक की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण मे कम्पोस्टिंग, बैगिंग,टेंपरेचर, एंड ह्यूमिडिटी मेंटेनेंस तथा मार्केटिंग के तरीके सिखाए जा रहे हैं। योजना अंतर्गत पहला फ्लश का छटा तोड़ाई हुआ। जिसमें महासिंग पुर में अब तक कुल 334 किलोग्राम तथा दलाही मे कुल 124 किलोग्राम मशरूम उत्पादन हो चुका है। इसे स्थानीय बाजार में 50 रुपए प्रति 200 ग्राम की दर से बेचकर अच्छा आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। बटन मशरूम में कुल छह फ्लश आयेगा।
