बुढ़मू थाना प्रभारी निलंबित, रितेश महतो नये थाना प्रभारी बने

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट पर मंगलवार देर रात उग्रवादियों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उग्रवादियों ने बालू ढुलाई में लगे चार ट्रबो, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन में आगजनी की है। लेवी को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है।
इस घटना के बाद बुधवार को एसएसपी चंदन सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही रितेश महतो को थाना प्रभारी बनाया गया है।