बुढ़वा शिव मंदिर में महा रुद्राभिषेक एवं भंडारे का होगा आयोजन

360° Ek Sandesh Live Religious

अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन शिव मंदिर(बुढ़वा शिव मंदिर) में आगामी 7 अगस्त सोमवार को महा रुद्राभिषेक एवं भंडारा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पावन कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। रुद्राभिषेक के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे की व्यवस्था की गई है तथा महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा क्षेत्र के सभी सनातनियों एवं श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में सपरिवार आमंत्रित किया गया है। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुयों से इस धर्मकार्य में आर्थिक, सामग्री या श्रम सेवा के रूप में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। कहा भी गया है कि धर्म कार्य में किया गया सहयोग पुण्य फल देने वाला होता है।यह आयोजन श्रावण मास की महिमा को समर्पित है तथा इसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होते हैं।