बुजुर्ग दंपती की टांगी से गला रेतकर हत्या, लिपुंगा गांव में दहशत का माहौल

Crime

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत स्थित लिपुंगा गांव में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और उसकी 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू के घर के आंगन में खटिया पर रक्तरंजित अवस्था में पाए जाने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ जब एक ग्रामीण खेत जाते समय दंपती को सामान्य अवस्था में लेटा हुआ समझकर आगे बढ़ गया। हालांकि लौटते समय कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने संदेहवश चादर हटाई तो दोनों खून से लथपथ मृत पड़े थे। देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

ग्रामीण समाज में मौजूद अंधविश्वास और विवादों के खतरनाक परिणाम : ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लंबे समय से डायन-बिसाही को लेकर विवाद बना हुआ था और मृतक दंपती को भी कुछ लोग इसके शक में परेशान करते थे। इसी विवाद से तनाव का माहौल लगातार बना हुआ था। बताया गया कि रविवार को पंचायत की बैठक में इसी मुद्दे पर दंपती पर पेनल्टी भी लगाई गई थी। पुलिस को संदेह है कि पेनल्टी को लेकर विवाद बढ़ने के बाद ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया होगा। गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि दोनों की हत्या टांगी से गला काटकर की गई है। घटना को देखते हुए पुलिस का मानना है कि इसमें एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं और यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश हो सकती है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और गांव के उन लोगों की तलाश की जा रही है जिनसे मृतकों का पुराना विवाद था। घटना के बाद लिपुंगा गांव में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं, खासकर बुजुर्ग और महिलाएं बेहद सहमी हुई हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर संभावित पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के पकड़े जाने की उम्मीद है। लिपुंगा गांव में हुई इस दोहरे हत्या की वारदात ने एक बार फिर ग्रामीण समाज में मौजूद अंधविश्वास और विवादों के खतरनाक परिणाम को उजागर कर दिया है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और मामले के शीघ्र खुलासे का दावा किया है।

Spread the love