बुजुर्ग हत्याकांड: रिश्तेदार ने आईआरबी जवान, साइबर अपराधी संग मिलकर रची थी साजिश

Crime Ek Sandesh Live

साहिबगंज: एक शख्स को ऑनलाइन गेम का ऐसा चढ़ा नशा, सब कुछ किया बर्बाद, पहले तो कर्ज में डूबा। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए साइबर अपराधी और आईआरबी जवान के साथ मिल रच दी बुजुर्ग हत्या की साजिश, गया सलाखों के पीछे। कहावत है न जब कर्ज में इंसान डूब जाता तो कर्ज से मुक्ति पाने की लालसा में कोई भी घटना को अंजाम देने में थोड़ा सा भी संकोच नहीं करता जी हां ऐसा ही मामला साहिबगंज मे देखने को मिला एक शख्स जो ऑनलाइन गेम का ऐसा नशा चढ़ा कि वह सख्त कर्ज में डूब गया। उस कर्ज से उभरने को लेकर अपराध कर बैठा।
सोमवार को एसपी अमित कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से बताया कि बीते 1 दिसंबर की मध्यरात्रि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालबन्ना मोहल्ला निवासी विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता पिता स्व: विंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता का उसके ही घर में लूटपाट के क्रम में हत्या कर दी गई थी।जिसकी सूचना मृतक के परिजनों के द्वारा दिनांक 02 दिसंबर की सुबह नगर थाना को गई। नगर थाना प्रभारी द्वारा इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी किया गया था।साथ ही नगर थाना, जीरवाबाड़ी थाना, गंगा नदी थाना एवं मुफस्सिल थाना के सभी थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच तफ्तीश में जुट गए थे। इस संबंध मे मृतक कि पुत्री ज्योति कुमारी गुप्ता के लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता तालबन्ना स्थित मकान के अपने हिस्से के दूसरे तल्ला पर अकेले रहते थे। आवेदिका के द्वारा पुलिस को बताया गया कि पिताजी के पास सोने के गहने, जेवर, नगदी, मोबाइल, बैंक से संबंधित कागजात थे। जो कमरे में नहीं है। पुलिस के द्वारा घटनास्थल की बारीकी से छानबीन किया तथा हर संभावनाओं का विश्लेषण किया गया। तकनीकी टीम, फोरेंसिंक टीम, डॉग स्काअर्ड सभी का सहयोग लिया गया। तकनीकी टीम के सहयोग से दुमका जिला स्थित जरमुंडी के साइबर अपराधी सोहित कुमार राउत को उसके घर से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम मे पता चला कि सोहित कुमार राउत को सुमित कुमार गुप्ता के द्वारा विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता की हत्या एवं लूट पाट कर दो मोबाइल एवं बैंक से संबंधित दस्तावेज एवं एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया गया था। बताया गया कि इसमें काफी पैसा है, जिसका निकासी करना है। जिसमें आपको भी हिस्सा मिलेगा। साइबर अपराधी सोहित कुमार राउत के बताए अनुसार सुमित कुमार गुप्ता उम्र 30 वर्ष पिता राजेश कुमार गुप्ता साकिन तालबन्ना थाना नगर जिला साहिबगंज को उसके घर से हिरासत में लिया गया। सुमित कुमार गुप्ता ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि आईआरबी – 8 के जवान अमन कुमार जायसवाल के साथ मिलकर अपने चचेरे दादा विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता के घर लूटपाट किया और उसकी हत्या कर दी सुमित कुमार गुप्ता वर्ष 2019 मे आईआरबी मे सिपाही के पद पर नियुक्त हुए है। जिनका मुख्यालय आईआरबी 8 गोड्डा है एवं वर्तमान में लातेहार जिला के चंदवा थाना के अंतर्गत बोदा पैकेट में प्रतिनियुक्ति है सुमित कुमार गुप्ता का आरक्षित संख्या 147 है। सुमित कुमार गुप्ता दमन नाम के ऑनलाइन गेमिंग खेलने की काफी शौकीन है जिसके कारण करीब 50 लाख का कर्ज सुमित कुमार गुप्ता के ऊपर हो चुका था जिसको वापस करने का दबाव आ रहा था। करीब छह माह पूर्व सुमित कुमार गुप्ता के परिवार के कहलगांव की पैतृक संपत्ति बिक्री हुई थी जिसमे मृतक को काफी पैसा मिला था। सोहित कुमार रावत पैसा निकालने का हर संभव प्रयास किया लेकिन पुलिस के द्वारा मृतक के सभी खाता को बंद कर दिए देने के कारण पैसा नहीं निकाल पाया। तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सोहित कुमार रावत के निशानदेही पर मृतक विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता का बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज एवं दो मोबाइल बरामद कर लिया गया है। सुमित कुमार गुप्ता एवं अमन कुमार जायसवाल के निशानदेही पर लूट गया जेवर एवं पैसा मधेपुरा बिहार से अमन कुमार जायसवाल के घर एवं ससुराल से तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल को साहिबगंज के माल गोदाम के पास से गड्ढे से निकाल बरामद कर लिया गया है। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो लूटा हुआ मोबाइल फोन, मृतक के घर से लूटा हुआ 1 लाख 24 हजार रुपए, लूटा हुआ सोने की दो अंगूठी, लूटा हुआ सोने की एक चेन, लूटा हुआ मित्र का पासबुक दो, लूटा हुआ एक सोने का मंगलसूत्र, लूटा हुआ मृतक का दो एटीएम कार्ड, लूटा हुआ मृतक का आधार कार्ड, लूटा हुआ मृतक का 2 एटीएम और पैन कार्ड, साइबर अपराधी का पांच मोबाइल फोन, अभियुक्त का दो मोबाइल फोन।

Spread the love