Eksandeshlive Desk
चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा में 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का गर्दन रेतकर हत्या करने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक पर ओझा गुणी करने का आरोप है। मृतक की शिनाख्त बरवाकोचवा गांव निवासी कैल भारती के रुप में की गयी है। कैल भारती रात में अपने मड़ई में सोया हुआ था। शनिवार को परिजनों ने देखा की मड़ई में रखे खाट पर उसका शव पड़ा हुआ है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। मृतक की पुत्री रौशनी कुमारी ने बताया कि अंधविश्वास को लेकर गोतिया में कलह चल रहा था। इस वजह से आपसी कलह में मेरे पिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक झाड़-फूंक कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था।