बुजुर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : जिले के धनवार थाना इलाके के अम्बाटांड़ में एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान शांति देवी (62), पति गंगा सिंह के रूप में हुई है। घटना गुरुवार की देर रात की है। शुकवार को तड़के सुबह पुलिस महिला के शव और धड़ बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हत्या की पृष्टि धनवार थाना प्रभारी सत्येन्द्र पाल ने की है।

मामले की सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद सहित घोडथम्भा, जमुआ, हीरोडीह की पुलिस भी मौके पर पहुंच गये है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं पूरे घटना की क्रमवार जांच की जा रही है। घटना को लेकर बताया गया कि गुरुवार रात को महिला अपने घर पर थी, इसी बीच हमलावर आए और महिला के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया। वार करते ही महिला का सिर धड़ से अलग कुछ दूरी पर जा गिरा। घटना के बाद हमलावर भागने लगे। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं वही लोगों में आक्रोश है। लोग दोषियों को गिरफ्तार करने तथा कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस के समक्ष शिकायत की है। उसके आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है।

Spread the love