बुजुर्ग महिला को बरही थाना प्रभारी ने किया सम्मानित

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरही/हजारीबाग : बरही थाना के नव पदस्थापित इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बरही कोनरा की 70 वर्षीय नजीमा खातून पति स्व इदरीश मियां को अंग वस्त्र देकर सम्मान दिया। नजीमा खातून अपनी फरियाद लेकर थाना प्रभारी के पास आई थी। उसी दौरान थाना प्रभारी ने उक्त बुजुर्ग महिला को सम्मानित करने के बाद जल्द समस्या का समाधान करने को लेकर आश्वस्त किया। वहीं कांग्रेस नेता मो वारिस अंसारी एवं कोनरा पंचायत समिति सदस्य मो तैयब ने इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी को बुके एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।