Eksandeshlive Desk
पश्चिम सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिला में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान में बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। चाईबासा पुलिस, खूँटी पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान दल ने चाईबासा और खूंटी जिले की सीमा से लगे जंगली पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए करीब 18 शक्तिशाली आईईडी (प्रत्येक का वजन लगभग तीन-तीन किलोग्राम) बरामद किए। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक को आठ जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा और अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा एवं कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं। सूचना में यह भी कहा गया था कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिलों के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारूद एवं विस्फोटक छिपाकर रखा है।
इसके आलोक में चाईबासा, खूंटी पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नौ जुलाई को इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के पास जंगल में जमीन के नीचे छुपाकर रखे गए 18 आईईडी बम बरामद किए गए। सुरक्षा की दृष्टि से सभी बमों को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस अभियान से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है और इलाके में शांति बहाल करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
