चाईबासा में 16.92 लाख की साइबर ठगी का एक आराेपी गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : जिला स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले के एक आराेपी मो सकीर अंसारी (20) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने करलाजोड़ी के रहने वाले परमेश्वर पुरती से जीवन प्रमाणपत्र अपडेट कराने के नाम पर 16 लाख 92 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 185/2025 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023 और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराएं शामिल की गई हैं।

इस संबंध में शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) बहामन टूटी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। ठगी में इस्तेमाल हुए बैंक खातों को साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना देकर तत्काल होल्ड कराया गया। तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने देवघर जिले के रघुनाथपुर निवासी मो सकीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ठगी में उपयोग किया गया ओपो रेनो 12–5जी मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार की है और अन्य शामिल साइबर ठगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की है। पुलिस अब सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मो सकीर अंसारी पर पहले भी देवघर साइबर थाना में वर्ष 2021 में दर्ज कई मामले में नामजद रह चुका है।

Spread the love