चाईबासा सीआरपीएफ कैंप में परेड के दौरान जवान की मौत

360°

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 197 बटालियन कैंप में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। नियमित परेड के दौरान एक जवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान 46 वर्षीय गोपालजी सिंह के रूप में हुई है। साथी जवानों के अनुसार अचानक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोपालजी सिंह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के सिसवा बाबू गांव के निवासी थे। कुछ दिनों की छुट्टी काटने के बाद वह रविवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे। इसी छुट्टी के दौरान उन्होंने अपने बेटे को दिल्ली स्थित आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस) में सब-इंस्पेक्टर पद पर ज्वाइन भी कराया था। सोमवार से उन्होंने पुनः अपनी ड्यूटी शुरू की थी।अचानक हुई इस घटना से पूरे कैंप में शोक की लहर है। अधिकारियों और सहकर्मियों ने गोपालजी सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उनके परिवार को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भेजने की तैयारी की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भी मातम का माहौल है।

Spread the love