चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत के खिलाफ फाइनल में मैट हेनरी के खेलने पर संशय, कंधे की चोट बनी चिंता

Sports

Eksandeshlive Desk

दुबई : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है। भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले उनकी कंधे की चोट चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि, कोच गैरी स्टीड ने उम्मीद जताई है कि हेनरी फिट होकर इस अहम मैच में खेल सकेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में चोटिल हुए थे : हेनरी को यह चोट बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान कैच पकड़ते समय लगी थी। उन्होंने हेनरिक क्लासेन का शानदार कैच लपका था, लेकिन गिरते समय उनका दायां कंधा चोटिल हो गया। इसके बाद वे कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए, लेकिन फिर वापस आकर दो ओवर डाले।

टीम रख रही है हेनरी की फिटनेस पर नजर : कोच स्टीड ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, “मैट हेनरी ने जिस तरह से कंधे के बल लैंड किया, वह काफी असहज था। अच्छी बात यह है कि वह मैदान पर लौटे और गेंदबाजी भी की। हमने उनकी जांच करवाई है और उन्हें पूरा मौका देंगे कि वह फाइनल तक ठीक हो सकें।”

भारत के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकते हैं हेनरी : हेनरी इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की खिताबी उम्मीदों के अहम खिलाड़ी रहे हैं। ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अगर वह फाइनल में नहीं खेल पाते हैं, तो यह न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका हो सकता है। टीम प्रबंधन उनके खेलने को लेकर अभी भी अनिश्चित है, लेकिन स्टीड ने कहा, “वह अभी भी दर्द में हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह फिट होकर फाइनल खेल पाएंगे।”