Kamesh Thakur
रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कटहल कोचा में पैसे को लेकर एक युवक को शुक्रवार को चाकू मारकर घायल के आरोपी रंजीत चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के कटहल कोचा निवासी टिंकू लोहरा अपने दुकान पर सामान बेच रहा था। वही समय आरोपी रंजीत चौधरी दुकान पर आकर कुछ समान की खरीदारी की। जब दुकानदार टिंकू लोहरा ने 80 रूपये की मांग की तो आरोपी रंजीत चौधरी ने देने से माना कर दिया। जिससे दोनों के बीच बकझक होने लगा। इसी दौरान आरोपी रंजीत चौधरी ने चाकू निकालकर टिेंकू लोहरा के पेट में मार दी। चाकू लगने से टिेंकू लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां घायल युवक का स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।