चाकु व पत्थर मारकर किया ज़ख़्मी

360° Ek Sandesh Live

बरही/ हजारीबाग : बरही थाना क्षेत्र के मलकोको गांव में एक व्यक्ति को चाकू एवं पत्थर से मारकर ज़ख़्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़ित अली बख्श अंसारी पिता स्व गुल्लो अंसारी ने बरही थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि हमारे घर के बगलगीर‌ इबरार अंसारी पिता स्व० तसौव्वर अंसारी के बच्चा प्रतिदिन आने-जाने वाले रास्ते पर ही शौचालय कर देता है जिसके कारण लोगों को आने जाने में असुविधा होती है। इस तरह की शिकायत काफी दिनों से चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रवृत्ति पुनः 13 दिसंबर को बच्चा द्वारा रास्ते पर शौचालय करने की बात कही गई इतने में इबरार अंसारी ने उल्टे कहा कि मेरा बच्चा रास्ते पर ही शौचालय करेगा और मैं साफ़ भी नहीं करूंगा तुम्हें जो करना है करो के साथ दोनों के बीच तु तु में में होने लगी कि इसी बीच पिछे से रबिया खातुन पति स्व० तसौव्वर अंसारी जो इबरार अंसारी की मां है अपने हाथ में चाकू लेकर आई और अचानक मेरे ऊपर हमला कर दी जिससे मेरा आँख के ऊपर आईब्रो के पास काफी गम्भीर जख्म हो गया और खुन निकलने लगा। जिसे देखकर मेरा लड़का मेराज अंसारी मुझे बचाने के लिए आया। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी दोनों मां-बेटा मिलकर हम दोनों के साथ गाली-ग्लौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद इतर अंसारी जमीन में पड़ा पत्थर उठाया और मेरा लड़का मेराज अंसारी के सिर पर वार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और खुन निकलने लगा हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे और बीच बचाव किया। इतना करने के बाद भी इबरार अंसारी दोनों को और मारपीट करने का धमकी देने लगा। पीड़ीत व्यक्ति ने बरही थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Spread the love