चालक की संदिग्ध हालात में मौत मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : बोरिंग वाहन चालक की ताराटाड़ थाना इलाके में संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि बुधवार को हुई बोरिंग वाहन चालक संजय दास की मौत के मामले का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह पूरा मामला तारातांड थाना क्षेत्र का है। मामले की जानकारी देते हुए मृतक बोरवेल चालक संजय दास के रिश्तेदार बालेश्वर रविदास ने तारातांड थाना के पेट्रोलिंग गाड़ी में ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी और कांस्टेबल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। हालांकि यह आरोप अबतक साबित नहीं हो पाया है। पैसे मांगे जाने और ड्राइवर संजय दास की ओर से पैसे नहीं देने पर पुलिस कर्मियों ने उसके साथ कथित मारपीट की थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों के रोड जाम के बीच सदर एसडीपीओ जितवाहन ने बोरवेल गाड़ी के असिस्टेंट और मृतक के साथी टुडू से पूछताछ भी की थी, जिसमें टुडू ने पुलिस की ओर से पैसे मांगे जाने के आरोपों से इनकार किया। पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम किया और उसके बाद हटाया भी लेकिन कुछ लोगों में रोष कायम था। देर रात एसपी ने कार्रवाई करते हुए तारातांड थाना के एक एएसआई मूसा खान और दो कांस्टेबल विनोद तिवारी एवं बागेश्वर सोरेन को सस्पेंड कर दिया।घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा है जहां रिपोर्ट आने के बाद ही चालक संजय दास के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इसके बाद पुलिस उसी आधार पर कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर ही रही है।