कोयले का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को सीसीएल ढ़ोरी प्रबंधन रेस
EKSANDESHLIVE DESK
बेरमो: कोयले का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को सीसीएल ढोरी एरिया प्रबंधन रेस हो गया। रविवार को ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने अधिकारियो को साथ लेकर जी तोड मेहनत करते नजर आये। जीएम श्री अग्रवाल ने बताया कि अघिकारी और कर्मचारी के लिए अलग-अलग भी-पोआइनट बनाया गया है। कहा कि ढोरी क्षेत्र मे चालू वित्तीय वर्ष मे 46 लाख टन कोयले का उत्पादन लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है। कहा कि 16 मार्च तक 41लाख 26 हजार टन कोयला उत्पादन हुआ है। कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी विस्थापित कोयला निकासी कराने में सहयोग करे। मशीनों की हालत भी अच्छी है। खदानों में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया कि एएडीओसीएम परियोजना को 26 लाख 60.हजार टन उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करना है। कहा कि सीसीएल की पहली हाईवॉल माइनिंग अमलो में करने की दिशा में तेज गति से काम चल रहा है। अप्रैल माह से हाईवॉल माइनिंग से कोयला उत्पादन शुरू होने की संभावना है। 3 साल में 13 लाख टन कोयला का उत्पादन होगा। कहा कि सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी.वीरा रेड्डी के नेतृत्व मे कंपनी 2023-24 का 84 मिलियन टन (MT) के लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है। मौके पर पीओ के आर सत्यार्थी, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया सेल ऑफिसर बैजनाथ नायक, एरिया सिक्योरिटी आफिसर सीताराम उडके, अमलो सेल ऑफिसर विवेक कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।