प्रखंड स्तरीय महासम्मेलन सह जरासंध जयंती समारोह मनाने का लिया गया निर्णय
Eksandeshlive Desk
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रखंड के चंद्रवंशी समाज के द्वारा रविवार को एक बैठक का आयोजन सेवानिवृत शिक्षक विजय राम चंद्रवंशी के आवास पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता विजय राम चंद्रवंशी व संचालन मिथलेश कुमार सोनू एवं रघुवीर राम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक में प्रखंड के चंद्रवंशी समाज के सैंकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित हुए तथा संगठन की मजबूती तथा विस्तार पर चर्चा की गई। साथ हीं सर्वसमती से यह निर्णय लिया गया की आगामी नवंबर माह में होने वाले वार्षिक चंद्रवंशी समाज का प्रखंड स्तरीय महासम्मेलन सह जरासंध जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा।यह सम्मेलन आगामी जेठान पर्व के मौके पर आयोजित किया जाएगा।इस आयोजन को सफल बनाने हेतु कमिटी का विस्तार किया गया।जिसमे विजय राम चंद्रवंशी को अध्यक्ष,मिथलेश कुमार सोनू को सचिव,विश्वनाथ राम चंद्रवशी एवं दामोदर राम चंद्रवंशी को महासचिव बनाया गया। वही निर्मल राम , विक्कू सिंह,रौशन कुमार को उपाध्यक्ष पद पर मनोन्नित किया गया। बैठक में सैंकड़ो की संख्या में चंद्रवशी समाज के लोग उपस्थित हुए।