जरासंध जयंती मनाने को लेकर चंद्रवंशी समाज का हुआ बैठक
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंडप के प्रांगण में रविवार को चंद्रवंशी समाज के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महाराज जरासंध पूजा समिति के अध्यक्ष दामोदर राम चंद्रवंशी के द्वारा किया गया वहीं संचालन पूजा समिति के सचिव मिथलेश कु० सोनू ने किया। बैठक में लोगो ने चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श किया। लोगो ने बताया कि आगामी 15 नवंबर को प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान में चक्रवर्ती महाराज जरासंध जी का जयंती भव्य रूप से मानना जाएगा इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। इस बृहद आयोजन के लिए बहुत कम समय बचा है अतः समाज के सभी लोगों को अपनी अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करनी होगी।
बैठक में उपस्थित समाज के लोगो ने निर्णय लिया है की इस विधानसभा चुनाव में हम सभी प्रतापपुर प्रखंड के चंद्रवंशी समाज के लोग एक तरफा वोट करेंगे। पूजा समिति के अध्यक्ष दामोदर राम चंद्रवंशी ने बताया कि इससे पहले जितने भी नेता मंत्री या विधायक बने हैं सभी लोग झूठा आश्वासन देकर वोट लेते आए हैं। वोट के समय इनके द्वारा खूब बड़े बड़े वादे तो किए जाते हैं परंतु चुनाव जीतने के बाद सदैव चद्रवंशी समाज की उपेक्षा की जाती है। उसका मुख्य कारण है की हमलोग में चटानी एकता का अभाव है और हमलोग बहुत जल्द बिखर जाते हैं। यही कारण है की प्रत्येक लोकसभा एवं विधानसभा में चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के द्वारा कई वायदे किये जाते है और बाद में अपना आश्वासन भूल जाते हैं। वहीं पूजा समिति के सचिव मिथलेश कुमार सोनू ने कहा कि जो प्रत्याशी हमारे हित के बात करेंगे। जो हमारे समाज के विकास के लिए काम करेगा। हमारे समाज को मान सम्मान देगा वैसे प्रत्याशी को हमारे समाज के लोग एक तरफा वोट करेंगे। इस मौके पर वायोवृद्ध सत्संगी शिवनन्दन सिंह, सेवानिवृत शिक्षक विजय राम चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम चंद्रवंशी, विक्कू चंद्रवंशी, रघुवीर राम चंद्रवंशी, प्राण चंद्रवंशी, रौशन चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी के साथ साथ कई चंद्रवंशी समाज के लोग मौजूद थे।