चंदवा में धूमधाम से मनाया गया धुमकुड़िया स्थापना दिवस

Ek Sandesh Live Religious

NUTAN

लोहरदगा: राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा लोहरदगा जिला समिति के पदाधिकारियों की अगुवाई में चंदवा पूर्वी पंचायत के कुसुम टोली गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धुमकुड़िया भवन का चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा लोहरदगा से महासचिव जालेश्वर उरांव, उपाध्यक्ष सोमे उरांव, कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, मीडिया प्रभारी सह एक संदेश ब्यूरो प्रमुख नूतन कच्छप मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत कलश पर रखें दीप प्रज्वलित स्थानीय पहान रामा एवं उपस्थित अतिथियों के संयुक्त रूप से किया गया। मंच संचालन विमल उरांव ने किया। कार्यक्रम का आयोजन युवा सरना समिति और धुमकुड़िया समिति के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर युवक/ युवतियों के द्वारा आदिवासी समुदाय रीति-रिवाज पारंपरिक नृत्य संगीत प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में कहा कि समाज में फैले कुरीतियों को दूर करें और आज के नवयुवक नशा पान से दूर रहें। कार्यक्रम में युवा सरना समिति के अध्यक्ष बिमल उरांव, अशोक उरांव, अजय उरांव के अलावे धुमकुड़िया समिती के चंद्रदेव उरांव, फुलदेव उरांव समेत दर्जनों युवकों ने अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में बतौर अतिथि दुर्गी उरांव, जसमनी उरांव,सरिता उरांव, ममता उरांव, रिंकी उरांव (सभी रांची) तथा पुष्पा, जसमनी, धनेश्वर उरांव, चन्द्रदेव उरांव, जितेन्द्र सिंह सभी चंदवा उपस्थित थे।