झारखंड के इस रुट से होकर चलने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला, जानें डिटेल्स

States

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. अपनी टिकट बुक करने से पहले इस खबर पर ध्यान दें ताकि आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर पुराने ऊपरी पैदल पुल का गार्डरों को हटाया जायेगा. इसके लिए 7 जून को बुधवार रात 00:25 बजे से सुबह 06:50 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस दौरान कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. इसकी जानकारी पूर्व रेलवे की ओर से दी गयी है.

इन ट्रेनों का रुट हुआ डायवर्ट

-ट्रेन संख्या (18620) गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 6 जून को शुरू होने वाली यात्रा को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी स्टेशनों के रास्ते चलाया जायेगा.

-ट्रेन संख्या (18186) गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस 6 जून को शुरू होने वाली यात्रा को राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया- चाण्डिल-टाटानगर स्टेशनों के रास्ते चलाया जायेगा.

-ट्रेन संख्या (18621) पटना-हटिया एक्सप्रेस 06 जून को शुरू होने वाली यात्रा को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी स्टेशनों के रास्ते चलाया जायेगा .

ट्रेन नंबर (15028) गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 6 जून को शुरू होनेवाली यात्रा को गोरखपुर से 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.