चान्हो पुलिस ने रामबली यादव हत्या मामले में दो नाबालिग सहित छह को किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते एसएसपी राकेश रंजन

Kamesh Thakur

रांची: चान्हो थाना की पुलिस ने रामबली यादव की हत्या मामले का खुलासा कर लिया है। इस हत्याकांड में शामिल दो विधि विरुद्ध किशोर सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में चम्पा देवी उर्फ चम्पा उरांव,विष्णु उरांव, विकास उरांव और आशिष कुमार शामिल है। पुलिस ने उनके निशानदेही पर एक देशी पिस्टल,तीन जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसएसपी राकेश रंजन ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बीते सात अक्टूबर को यूपी के बाराणसी के लोहरापुर निवासी राहूल यादव ने चान्हो थाना में लिखित आदेवन दिया था कि मेरे पिता रामबली यादव चम्पा देवी उर्फ चम्पा उरांव चान्हों के साथ शादी करके विगत 12 वर्ष से ग्राम बढैया में रह रहे थे। विगत 06 माह से इन्हें अपने पिता रामबली यादव से कोई सर्म्पक नहीं हो पा रहा है। जबकि चम्पा देवी उर्फ चम्पा उरांव द्वारा इनके फोन पर बताई थी कि हमलोग केरल जा रहे है। यह मोबाईल नंम्बर बंद कर देगें, केरल जा कर नया नंम्बर देगे तो बात होगी, इस बीच पिता रामबली यादव को खोजबनी नहीं करना। काफी समय तक सम्पर्क नहीं होने के कारण अपने पिता को खोजने चान्हों थानान्तर्गत ग्राम बढैया आये तो वहाँ चम्पा देवी का घर बंद पाये। अनहोनी घटना घटित होने की आशंका जताया था।
एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये खलारी डीएसपी
के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये रामबली यादव की पत्नी चम्पा देवी उर्फ चम्पा उरांव की गतिविध पर निगरानी रखा गया। इसी क्रम में अनुसंधान टीम को चम्पा देवी उर्फ चम्पा उरांव का गतिविधि संदिग्ध पाया गया। तत्पश्चात छापामारी टीम ने चम्पा उरांव एवं उनका संबंधी विष्णु उरांव को हिरासत में लेकर प्रारंभिक पुछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि मृतक रामबली यादव के द्वारा जमीन बेचने के बाद प्राप्त पैसे को पत्नी चम्पा देवी उर्फ चम्पा उरांव को ना देकर अपने घरवालों को भेज दिये थे। जिस कारण चम्पा देवी उर्फ चम्पा उरांव से रामबली यादव का विवाद हो गया। इसी विवाद के कारण चम्पा देवी अपने संबंधी के साथ मिल कर योजना के तहत रामबली यादव की गोली मारकर हत्या करवा दी तथा साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को कुंआ में डाल दी तथा जेसीबी से कुंआ को भरवा दी।
गिरफ्तार अभियुक्त चम्पा देवी के निशानदेही पर दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचालाधिकारी एवं मृतक के परिजन के समक्ष चम्पा उरांव के खेत में बने कुओं से मृतक रामबली यादव के शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिए रिम्स रॉची भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त विष्णु उरांव के निशानदेही पर कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों विकास उरांव,आशिष कुमार एवं दो विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया। वही गिरफ्तार चार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

Spread the love